RBI has announced policy interest rates. This time also the RBI has not made any change in interest rates for the eighth time in a row. The repo rate has been kept at four percent. At the same time, the reverse repo rate has been kept at 3.35 percent. Apart from this, what else RBI has said, see this report.
RBI ने नीतिगत व्जाज दरों की घोषणा कर दी गई है. रिजर्व बैंक ने इस बार भी लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो दर चार प्रतिशत रखा गया है. वहीं, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत रखी गई है. यह लगातार आठवां मौका है जब RBI ने रेपो दर को यथावत रखा है. इसके अलावा और क्या कुछ आरबीआई ने कहा है ये रिपोर्ट देखिए.
#RBI #Reporate #ShaktikantaDas